महराजगंज: जबरन अवैध वसूली कर रहे ARTO समेत 8 लोग गिरफ्तार, SP बोले- हाईवे पर ट्रकों व यात्री बसों से करते थे धन उगाही

165

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद में मालवाहक ट्रकों (Trucks) व यात्री बसों से अवैध वसूली (Illegal Recovery) के मामले में लिप्त एआरटीओ (ARTO) समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Eight People Arrested) कर लिया है। इन सभी पर गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसूली करने का आरोप लगा है। इस मामले में कोल्हुई थाने (Kolhui Police Station) में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

एसपी से लिखित में की गई थी शिकायत


वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ (SP Dr. Kaustubh) ने बताया कि एक ट्रक चालक और पर्यटक ने लिखित में शिकायत देकर एआरटीओ समेत कई लोगों पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम गठित की गई और जांच कराई गई तो अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए।

एसपी ने बताया कि मालवाहक ट्रकों और श्रद्धालुओं से भरी बसों से अवैध वसूली मामले में कोल्हुई पुलिस ने एआरटीओ प्रदीप कुमार (ARTO Pradeep Kumar), पीटीओ मथुरा प्रसाद (PTO Mathura Prasad), दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार


मिली जानकारी के अनुसार, अवैध वसूली के आरोप में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद पुत्र गोपी प्रलाप निवासी देवरी रुबाएं थाना बख्शी का तालाब लखनऊ, महराजगंज के पीटीओ, प्रर्वतन सिपाही मान सिंह पुत्र स्व.राम बहाल सिंह निवाली कोड़री थाना सहजनवा, गोरखपुर, प्रवर्तन सिपाही रामचन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, वाहन चालक राधेश्याम पुत्र रामलौट निवासी वार्ड न.-10 देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा, महराजगंज, पीटीओ सहायक गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम निवासी पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरबगंज गोण्डा, अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया हरदोई, जनार्दन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चुल्हावली थाना टुण्डला फिरोजाबाद की गिरफ्तारी की गई है।​​​​ एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध पुलिस ने कोल्हुई और नौतनवा थाने में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।