अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थित में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन

34

यातायात माह के अंतर्गत छात्रों को दिए गए सुरक्षा संदेश

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में कस्बा भिनगा स्थित केन्द्रीय विद्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझाना है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सड़कों पर सुरक्षा उपायों, हेलमेट पहनने की आवश्यकता, और शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी नागरिकों का जिम्मेदार होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंनें ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवेश में सड़क सुरक्षा के संदेश को फैलाएं और यातायात नियमों का पालन करके न केवल अपनी सुरक्षा बढ़ाएं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाएं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी भिनगा द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की सपथ दिलाई गई तथा बच्चों को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल सड़क पर ही नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कालेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह,यातायात प्रभारी,विद्यालय के प्राचार्य और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने यातायात सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए और अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी भिनगा, क्षेत्राधिकारी यातायात से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती