यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान – सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन की दिशा में सार्थक पहल

33

श्रावस्ती।यातायात माह 2024 के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया बाजार में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पम्पलेट का वितरण किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में जनमानस को मादक पदार्थो का सेवन करके वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दो पहिया व बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने तथा तेज स्पीड से वाहन न चलाने, आदि यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही प्रभारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर गाडियो पर “पहले हेलमेट बाद मे चाभी” के स्टीकर लगाये गये ।श्रावस्ती पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। यह पहल जनपद में दुर्घटना मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती