दलित की बारात में DJ देख भड़की मुस्लिम भीड़, फरसे से बारातियों पर किया हमला: दूल्हे के पैसे लूटे, अम्बेडकर की तस्वीर भी पैरों से कुचली

26

कथित तौर पर बारातियों ने DJ बंद करने से मना कर दिया तो मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे। दावा है कि 15-20 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारात को घेर लिया। इनके पास लाठी-डंडे और तमंचे थे। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुँचे दुल्हन के परिजनों से भी अभद्रता की गई। गंदी-गंदी गालियाँ और जान से मार डालने की धमकी देते हुए तमाम बारातियों को भगा दिया गया। कुछ बाराती ही दुल्हन के घर तक पहुँच पाए।

यह भी आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत गाँव के प्रधान युनूस खान से की तो उसने भी मुस्लिम पक्ष की तरफदारी की। पीड़ितों ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी है। मंगलवार (19 नवंबर) को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई थी। दुल्हन के परिजन चरन सिंह का दावा है कि इसमें मुस्लिम पक्ष के लोग नहीं आए।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुस्लिम पक्ष से 12 लोग नामजद किए गए हैं। 9 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। स्याना के डिप्टी एसपी ने ऑपइंडिया को बताया है कि मारपीट और हथियार लहराने के आरोप निराधार हैं। गाँव की एक मस्जिद में लगे CCTV कैमरे से पूरी घटना की पुष्टि हुई है। DJ की आवाज को कम करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। उन्होंने शांति बैठक में मुस्लिम पक्ष के लोगों के नहीं आने के दावे को भी गलत बताया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने भी कहा है कि बारात को रोका नहीं गया था। मुस्लिमों का भी एक कार्यक्रम चल रहा था, इसके कारण डीजे की तेज आवाज पर कहासुनी हुई थी।

स्याना के डिप्टी एसपी ने न्यूज चैनल को बताया है कि मारपीट और हथियार लहराने के आरोप निराधार हैं। गाँव की एक मस्जिद में लगे CCTV कैमरे से पूरी घटना की पुष्टि हुई है। DJ की आवाज को कम करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गाँव में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर बारात का डीजे बंद करवाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारात को लाठी-डंडे से लैस भीड़ ने घेर लिया था। हालाँकि पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हुआ था।

घटना 17 नवंबर 2024 की है। बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गाँव प्याना कला में किशनलाल जाटव की बेटी की शादी थी। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि टिटोटा गाँव से आए बाराती DJ की धुन पर नाचते-गाते दुल्हन के घर की तरफ द्वारचार के लिए बढ़ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गाँव के ही कुछ मुस्लिम वहाँ पहुँच गए। उन्होंने बारातियों पर DJ बंद करने का दबाव बनाया……”

राजस्थान के भरतपुर जिले में दलित समुदाय की एक शादी में मुस्लिम पक्ष द्वारा विवाद किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि बारात निकासी के दौरान गाँव के सरपंच द्वारा बारातियों के साथ मारपीट की गई है। इस विवाद की शुरुआत बारात में बज रहे DJ को बंद करवाने की कोशिश से शुरू हुई। झगड़े में कुल 3 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में 1 पीड़ित की हालत गंभीर है। हमलावरों पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को पैरों से कुचलने का भी आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार (21 फरवरी 2023) रात की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कामां थाना क्षेत्र के गाँव सबलाना का है। घटना के दिन अनुसूचित जाति के मुकेश जाटव की बहन आरती की शादी थी। बारात बगल के जुरहरा थानाक्षेत्र के गाँव नौनेरा से आई थी। मुकेश का आरोप है कि बाराती DJ बजाते हुए उनके घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उसी सबलाना गाँव के नदीम, सोहिल, मौसम, जमशेद, अफरोज, धोनी, मुस्तकीम, सलमान, सबबा, फैज़ान, मुल्ला, और मुनफेद ने बारातियों से DJ बंद करने को कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान आरोपित बारात में डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को देख कर भड़क गए और उसे नीचे फेंक कर उसे पैरों से कुचल डाला।

पीड़ित मुकेश का आरोप है कि शोरगुल मचने के चलते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान हमलावर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने पीड़ित से कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मार डालने की भी धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने सोने के गहने भी लूट लिए। आरोप यह भी है कि इस से पहले भी गाँव के दलितों को मुस्लिमों ने प्रताड़ित किया है। इसी के साथ हमलावरों ने दुबारा गाँव में बरात चढ़ाने पर इसी तरह के अंजाम भुगतने के लिए धमकाया है।

मुकेश का आरोप है कि इसी बहस के बीच में आरोपितों ने बारातियों पर हमला बोल दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडों के अलावा फरसा जैसे धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं। इस बीच 2 हमलावरों ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला भी छीन ली। बताया जा रहा है कि माला में कुल 11 हजार रुपए के नोट थे। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए घराती मुकेश जाटव की जेब में रखे 32 हजार रुपए भी छीन लिए।

घटना में शिकायतकर्ता मुकेश जाटव को मिला कर दलित समुदाय के कुल 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें नरेश नामक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ IPC की धारा 143, 341, 323, 336, 379, 506 और 504 के साथ SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )