एस. एस. बी ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत सीमावर्ती 40 गरीब ग्रामीणों को मुर्गी के बच्चों का वितरण किया

16

श्रावस्ती।।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में ‘बी’ समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पकड़िया में सामाजिक चेतना अभियान के तहत सीमावर्ती गांव पकड़िया और छोटा तकिया के 40 गरीब ग्रामीणों को रोजगार सृजन हेतु मुर्गी के बच्चों का वितरण किया गया । यह पहल ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इस  कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को मुर्गी पालन के लिए मुर्गी के बच्चों का वितरण किया गया, जिससे वे अपने घरों में छोटे स्तर पर मुर्गी पालन शुरू कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें । इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को मुर्गी पालन के लाभ, देखभाल और उनकी सुरक्षा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है । इस तरह के प्रयास से न केवल उनकी आजीविका में सुधार होगा, बल्कि यह क्षेत्र की समग्र सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा ।” यह अभियान गांवों में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा । इस प्रकार की पहल से ग्रामीणों को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि वे अपने जीवन स्तर को भी ऊँचा उठा सकेंगे । 40 ग्रामीण मुर्गी के बच्चे पाकर बहुत खुश हुए और सशस्त्र सीमा बल के इस कार्य की सराहना की गई  ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है । इस दौरान ‘बी’ समवाय प्रभारी निरीक्षक वाई. एम. किथान, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती