सिद्धार्थनगर: सो रहे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला, जख्मी

90

सिद्धार्थनगर। तुलसियापुर। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में शनिवार रात सो रहे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों पर जानलेवा हमला सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के जानकीनगर गांव निवासी महंथ यादव (50) के मुताबिक शनिवार रात वह अपने बंगले पर सो रहा था। रात लगभग ढाई बजे इम्तियाज निवासी सौरहवा व राजू निवासी कठेला गर्वी टोला जीतपुर पहुंचे और जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे उसके गर्दन, हाथ और पीठ पर काफी चोटें आई हैं। चीख सुनकर जबतक लोग जुटते दोनों भाग खड़े हुए। रात में घटना के समय ही डायल 112 व थाने पर घटना की सूचना भी दी थी।
विज्ञापन

घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कठेला समय माता थाने के एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें