सिद्धार्थनगर: इटवा में सड़क हादसे में चालक की मौत: कार-बैटरी रिक्शा की जोरदार टक्कर, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

48

जनपद सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दोपेडुवचा चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार ने बैटरी रिक्शा को जोरदार ठोकर मारी, जिससे रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गया और रिक्शा गड्ढे में गिर गया।

चालक की पहचान

हादसे का शिकार चालक बलरामपुर जनपद के गौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मधपुर पकड़ी का निवासी संदीप शुक्ला (22 वर्ष) था। संदीप शुक्ला बैटरी रिक्शा चला रहा था और वह इटवा से बिस्कोहर की ओर जा रहा था।

मंगलवार को वह शराब की बोतलें लादकर इस मार्ग से गुजर रहा था। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के दोपेडुआ चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से वह सड़क पर गिर पड़ा और रिक्शा खाई में पलट गया।

अस्पताल में मौत की पुष्टि

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चालक को स्थानीय एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी इटवा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप के घरवालों को जब घटना का पता चला, तो वे अस्पताल पहुंचे और उनकी हालत काफी खराब हो गई।

पुलिस कार्यवाही

घटना की जानकारी मिलने पर त्रिलोकपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। त्रिलोकपुर थाने के एसओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त किया गया है और जांच-पड़ताल जारी है।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें