घर के बाहर खेल रहे सात साल के बालक का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका,

109

श्रावस्ती।रंजिश में घर के सामने खेल रहे सात वर्षीय बालक को कुछ लोग बहला फुसला कर घर से बुला ले गए। इसके बाद गांव के बाहर अरहर के खेत में बालक का शव बरामद हुआ। मृतक बालक के पिता ने गांव के ही भाई बहन पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया है कि थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र अंतर्गत गांव बेगम पुर में खेत में पुलिस ने सात वर्षीय बालक का शव बरामद किया है। बालक की मौत किन कारणों से हुई है इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही बालक के मौत के कारण पता हो जायेगा।

जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।मिली जानकारी के अनुसार थाना हरदत्तनगर गिरन्ट क्षेत्र के बेगमपुर छेदा गांव निवासी मेलेराम का सात वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बीती रात को घर के सामने खेल रहा था। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मटेरा गए थे और पिता मेलेराम राशन लेने के लिए कोटे की दुकान पर गए थे। पिता जब राशन लेकर घर लौटा तो अरुण कुमार की खोज करने लगा। काफी देर और तलाश के बाद बालक नहीं मिला तो हरदत्तनगर गिरंट पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद ही गांव के बाहर खेतों में बच्चे की तलाश करने लगे। बाद में गांव के कुछ लोगों ने गांव के ही निवासी राजेश्वरी प्रसाद के अरहर के खेत में एक बालक का शव पड़े होने की जानकारी परिजनों को दी। इस पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त अरुण कुमार के रूप में की। बालक का शव देख कर परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया है कि बालक के गले पर खरोंच का निशान है।ऐसी स्थिति में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद बालक का गला दबाकर हत्या की गई है।इस आधार पर पीड़ित पिता ने
बालक के मौत का कारण अपने भाई ,बहन पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है।वहीं ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी हरदत्तनगर गिरंट पुलिस को दी। इस पर दलबल के साथ हरदत्तनगर गिरन्ट थानाध्यक्ष शैल कांत उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक बालक के मौत पर अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।