अध्यक्ष जिला पंचायत ने लाभार्थियों को किसान दुर्घटना बीमा प्रमाण पत्र एवं कंबल का किया वितरण

22

देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब, असहाय व्यक्तियों की सेवा में है सदैव तत्पर-मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत

श्रावस्ती। आज तहसील जमुनहा एवं तहसील भिनगा सभागार में किसान दुर्घटना बीमा, मार्ग दुर्घटना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और कम्बल वितरण कर केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब, असहाय व्यक्तियों की सेवा में सदैव तत्पर है। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके। साथ ही किसानों को उनकी फसलों की हुई क्षति भुगतान भी ससमय किया जा रहा है, जिससे उन्हें फसलों आदि की बुआई में कोई रूकावट न आने पाये।
उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री दिनेश आर्या, कमलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।