बारात आने से 11 दिन पहले युवती ने दी जान: शादी टूटने को लेकर डिप्रेशन में थी, पीड़ित परिवार ने दूल्हा पक्ष पर की कार्रवाई की मांग

90

कन्नौज में बारात आने के 11 दिन पहले युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती शादी टूटने को लेकर परेशान थी। पीड़ित परिवार ने दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें की 14 फरवरी को शादी होनी तय थी।

मामला अछल्लदा थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है। मृतका लाली के पिता बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी लाली उर्फ अंजलि की शादी विपिन राजपूत से तय हुई थी। शादी की रस्में सामान्य रूप से संपन्न हो रही थीं। 26 जनवरी को गोद भराई का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका था और 6 फरवरी को तिलक की रस्म भी पूरी हो गई थी। 14 फरवरी को बारात आनी तय थी, जब दूल्हे पक्ष ने अचानक सुबह करीब 7:30 बजे फोन करके शादी से इनकार कर दिया।

युवती की मौत की सूचना

फोन कर शादी से कर दिया इनकार

दूल्हे के परिवार द्वारा अचानक शादी से इनकार करने पर, दोनों परिवारों ने तुरंत मिलकर समझाने का प्रयास किया। कुछ रिश्तेदारों के साथ दूल्हे के घर जाकर लंबी पंचायत हुई, लेकिन वर पक्ष ने अपना रुख नहीं बदला और शादी तोड़ दी।

शादी टूटने से गहरे सदमे में थी युवती जब युवती

अंजलि को यह खबर मिली, तो वह गहरे सदमे में डूब गई। अपने कमरे में अकेलेपन और निराशा का सामना करते हुए, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पीड़ित परिवार ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग मृतका के पिता बहादुर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दूल्हे पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लालशाहपुरवा गांव में हुई इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और जिम्मेदार पक्षों का पता लगाया जा सके।