नगर पंचायत बिस्कोहर में होली मिलन समारोह: इटवा में चेयरमैन विकास जायसवाल और कर्मचारियों ने मनाया त्योहार, अबीर-गुलाल से रंगा कार्यालय

50

सिद्धार्थनगर के इटवा में नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत चेयरमैन विकास जायसवाल के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों और सभासदों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सभी से अपील की गई कि कल सभी लोग अपने अपने यहां सौहार्दपूर्ण होली मनाएं।

होली मिलन समारोह में चेयरमैन विकास जायसवाल ने सभी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों के बीच भाईचारा बढ़ता है और आपसी कटुता दूर होती है। उन्होंने सभी से अपील की कि होली का त्योहार इस तरह मनाएं कि किसी को कष्ट न पहुंचे।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी, सभासद घनश्याम जायसवाल, प्रमोद कन्नौजिया, अमित दुबे, प्रभु दयाल सोनी, संतोष भट्ठ, आशीष श्रीवास्तव और सत्यम मोदन सहित सभी निकाय कर्मचारी मौजूद रहे।