चोरी में असफल शख्स ने छोड़ा नोट, लिखा- बैंक की सुरक्षा अच्छी, Don’t Catch Me

221

Telangana Bank Thief : बैंक में चोरी में असफल रहने पर एक चोर ने वहां की सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ कर फरार हो गया। 

Telangana Bank Thief : चोर जब चोरी करने की कोशिश करता है तो कई बार वह कामयाब होता है कई बार उसके मनसूबे पर पानी फिर जाता है। लेकिन चोरी की कोशिश का एक ऐसा अनोखा मामला समाने जिसमें चोर सफल नहीं होने पर होने पर वहां की सुरक्षा की तारफी में मैसेज लिखते हुए कहा कि उसे एक भी पैसा नहीं मिला, इसलिए उसे न पकड़ा जाए।

यह भी पढ़ेंः Tiger 3 Poster: दिवाली पर धमाका करने को तैयार सलमान खान, शेयर किया ‘टाइगर 3’ का पोस्टर

पूरा मामला तेलंगाना के बैंक का है। तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक ग्रामीण सरकारी बैंक में चोर चोरी करने का प्रयास करता है। नकाबपोश चोर बैंक के मेन गेट का का ताला तोड़कर उसमें घुस जाता है। वह कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी भी लेता है, लेकिन उसे वहां कुछ भी नहीं मिलता है। इसके बाद वह बैंक का लॉकर खोलने और तोड़ने की भी कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पता है।

यह भी पढ़ेंः ‘आदित्य-एल 1’ की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- चंद्रमा के साथ ही अब सूर्य भी बनेगा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शक्ति का साक्षी

अपनी कोशिश में असफल होने के बाद वह बैंक की सुरक्षा उपायों की तारीफ करते हुए बैंक में बड़े एक अखबार पर वहीं मौजूद मार्कर पेन से अंग्रेजी और तेलुगु में बैंक के लिए एक मैसेज लिखकर फरार हो जाता है।

नकाबपोश चोर अपने मैसेज में लिखता है कि ‘मुझे बैंक में एक भी रुपया नहीं मिल सका, लिहाजा मुझे मत पकड़ो। बैंक में मेरी उंगलियों के निशान नहीं होंगे। गुड बैंक है।’

बैंक अधिकारियों ने शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को पकड़ने की कोशिश में जारी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच से भी नकाबपोश चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ दो टमाटरों की वजह से दोस्त ना रहे तीन दोस्त; ले ली चौथे की जान