Tiger 3 Poster: दिवाली पर धमाका करने को तैयार सलमान खान, शेयर किया ‘टाइगर 3’ का पोस्टर

2280

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ-स्टारर ‘टाइगर 3’ का नया पोस्टर (Tiger 3 Poster) जारी हो गया है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो महीने रह गए हैं। इस बीच सलमान खान ने शनिवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया। वहीं, टाइगर 3 फिल्म का नया पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।


यह भी पढ़ेंः Alum For Money: फिटकरी का ये 1 प्रयोग आपको तुरंत बना देगा अमीर, भर जाएगी तिजोरी

इस पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ पहले की तरह ही एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान ने नए लुक के साथ पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा कि आ रहा हूं! टाइगर 3 दिवाली 2023 पर। टाइगर 3 को YRF50 के साथ केवल अपने पास की बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट करें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।


यह भी पढ़ेंः One Nation One Election : कब और कितनी बार देश में एक साथ हुए चुनाव? जानें, क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’

इस पोस्टर के बाद लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि वो फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता तो किसी का कहना है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या यार भाई अभी जवान का तूफान थमने का नाम नहीं लेरा तुमने एक और तूफान ला लिया। इसी तरह एक और ने लिखा कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग मूवी किसे कहते हैं, अब पता चलेगा, टाइगर 3 से।

यह भी पढ़ेंः ‘आदित्य-एल 1’ की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- चंद्रमा के साथ ही अब सूर्य भी बनेगा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शक्ति का साक्षी

वहीं, कैटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया है। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी के इससे पहले आए दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर साबित हुए हैं। अब तीसरे पार्ट के लिए लोगों में काफी उत्साह हैं। फिल्म में सलमान खान टाइगर और कैटरीना कैफ जोया के रूप में सिनेमाघरों में वापसी करेंगे।

फ़िल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, इमरान हाश्मी, रिद्धि डोगरा और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे। फ़िल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )