इन्दिरा गांधी स्टेडियम में 4 प्रकार की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

108




  • यूथफेस्ट के अन्तर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
  • प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

बहराइच। उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा यूथफेस्ट के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रेड रन प्रतियोगिता में महराज सिंह इण्टर कालेज के रंजीत कुमार को प्रथम व अमरदीन को तृतीय तथा राम प्रकाश इण्टर कालेज के करन भारती द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रेड रिवन क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज व महराज सिंह इण्टर कालेज को संयुक्त रूप से प्रथम तथा श्रीमती दुलारी देवी रनजीत सिंह शिक्षण संस्थान, कैलाश नगर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा रेड ड्रामा प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज को प्रथम, श्रीमती दुलारी देवी रनजीत सिंह शिक्षण संस्थान, कैलाश नगर को द्वितीय तथा महराज सिंह इण्टर कालेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। रेड रील मेकिंग प्रतियोगिता में महराज सिंह इण्टर कालेज को प्रथम, राजकीय इण्टर कालेज की बहराइच को द्वितीय व श्रीमती दुलारी देवी रनजीत सिंह शिक्षण संस्थान, कैलाश नगर को तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।






प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज मौजूद रहे। जबकि प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में राजकीय इण्टर कालेज की अध्यापिका शिप्रा चौधरी, तारा इण्टर कालेज से नीलम, श्रीमती दुलारी देवी रनजीत सिंह शिक्षण संस्थान, कैलाश नगर के दुर्गेश कुमार शुक्ल, महराज सिंह इण्टर कालेज से रामपाल यादव व अरविन्द कुमार वर्मा ने सहयोग किया। इस अवसर पर जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र से अरविन्द कुमार शुक्ला, फार्मासिस्ट बृजेन्द्र कुमार ओझा, पर्यवेक्षक ओमेन्द्र तिवारी, जिला समन्वयक कृष्ण कुमार वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, प्रवेश कुमार व परवेज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा