श्रावस्ती: 01 वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार

108

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक थाना सोनवा नि0 श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह  द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान थाना सोनवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2023 धारा 498ए, 306 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सतरही चौराहे के पास से अभियुक्त कैलाश नाथ पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम मोतीपुरवा दा0 सतरही थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
कैलाश नाथ पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम मोतीपुरवा दा0 सतरही  थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*
सतरही चौराहे के पास।

*गिरफ्तारी टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2. उ0नि0 वीरपाल सिंह तोमर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
3. का0 अवदेश कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।