श्रावस्ती में मां-बेटे पर सांड ने किया हमला: बेटे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल, रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे

147

  • सांड़ के हमले में पुत्र की मौत, बचाने आई मां गंभीर

श्रावस्ती के नेशनल हाईवे समेत अन्य मार्गों पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं तो अभी भी कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में रिश्तेदारी से देर रात घर लौट रहे मां बेटे पर एक सांड ने हमला कर दिया। जिसके चलते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मां को भी गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं परिजनों ने घर ले जाकर बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा है।

जमुनहा (श्रावस्ती)। जिले में आए दिन लोग छुट्टा गोवंश का शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा सोमवार को हुआ। हट्टू गांव से लौट रहा एक युवक सांड़ का निशाना बन गया। हरबंशपुर में लघुशंका करने के दौरान सांड़ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसे बचाने पहुंचीं मां पर भी सांड़ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर पुरैना के मजरा हट्टू गांव निवासी उपेंद्र कुमार वर्मा (20) की रिश्तेदारी बहराइच के चिलवरिया के इमलिया गांव में है। सोमवार को उपेंद्र बाइक से मां जल वर्षा देवी (55) के साथ इमलिया गया था। लौटते समय वह हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरवंशपुर स्थित आर्यावर्त बैक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर लघुशंका करने लगा। तभी एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने सींग से उसको दीवार के सहारे दबा दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं बेटे को बचाने पहुंचीं मां पर भी सांड ने हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुन कर आसपास मौजूद लोग लाठी-डंडा लेकर आए, तब महिला की जान बच पाई। घायल महिला को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।

श्रावस्ती के धर्मशाला में हो रहा था देह व्यापार:मुख्य आरोपी की निशानदेही पर धर्मशाला संचालक गिरफ्तार