सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री; चार के खिलाफ FIR

145

मामला इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर का है। यहां बंद गोदाम पर पुलिस टीम ने छापामारी की तो भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जिस जगह पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई वह काफी घनी आबादी वाली जगह है। ऐसे में यदि यहां कोई घटना होती तो तबाही मच जाती। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इटवा (सिद्धार्थनगर)। इटवा थाना पुलिस ने शाहपुर बाजार स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत सात से आठ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर बाजार में आबादी के बीच एक गोदाम में भारी मात्रा पटाखा व विस्फोटक सामग्री रखी गई है। तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और इसकी सूचना सीओ इटवा जयराम, एसडीएम डुमरियागंज परमेंद्र को दी। प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार, नायब तहसीलदार व एसडीएम व सीओ भी पहुंच गए।

विस्फोटक सामग्री से भरा मिला गोदाम

गोदाम का ताला तोड़ा गया तो पूरा गोदाम विस्फोटक सामग्री से भरा मिला। बताया जाता है विस्फोटक सामग्री एक होल सेलर व्यवसायी की है, जो अवैध रूप से दीपावली पर्व के दृष्टिगत बेचने के लिए मंगाई गई थी। पुलिस ने किराए पर दो डीसीएम मंगा कर सामग्री उसी में भरवाकर थाने पर ले आई। जिस स्थान पर विस्फोटक सामग्री मिली है, वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, यहां अगर कोई घटना हो जाती तो भारी तबाही मचनी तय थी।

क्या कहती है पुलिस

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि करीब दो डीसीएम विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई है। बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है, इसके बाद इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कराया जाएगा। घटना के संबंध में संदीप कसौधन, प्रदान सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में पटाखा के एकमात्र लाइेंस विक्रेता पिपरा छंगत के हैं, इसके अतिरिक्त कहीं भी अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखी या बेची जाती पकड़ी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।