राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंची सीडीओ

122

चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

योग सहायक से कराया योगासन, साफ सफाई के दिये निर्देश

बहराइच। चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं सुविधाओं, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय के योगा कक्ष के निरीक्षण के दौरान मौजूद योग सहायक राकेश कुमार दूबे से सीडीओ ने योगासन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने समक्ष योग सहायक से योगासन भी कराया। योगा कक्ष की मैट काफी पुरानी होने पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ रंजन को योगा मैट को बदलने तथा कक्ष की समुचित साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया गया। सीडीओ रम्या आर. ने औषधि भण्डार कक्ष, दवा वितरण काउण्टर तथा ओ.पी.डी. कक्ष का भी निरीक्षण किया। ओपीडी का निरीक्षण करते हुए मरीजों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त करते हुए निर्देश दिया गया कि आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उपचार एवं औषधि का वितरण किया जाय। औषधि भण्डार कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्टाक रजिस्टर के अनुसार दवाओं की उपलब्धता को देखा। औषधि भण्डार कक्ष में एक्सपायरी दवा पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व फार्मेसिस्ट का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आयुष चिकित्सक डॉ पीयूष नायक, डॉ चेतन आनन्द व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा