श्रावस्ती के 5 गांवों को लूटने की धमकी: अज्ञातों ने घर की दीवार पर चिपकाया ‘सुलताना डाकू’ के नाम का पोस्टर

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के मनीहारतारा गांव में एक घर की दीवार पर अज्ञात व्यक्तियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपका दिया है। इस पोस्टर में आगामी 3 से 4 अक्टूबर तक पांच गांवों को लूटने की धमकी दी गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पोस्टर पर लिखा है, ‘जितनी पहरेदारी करनी है कर लो, कोई बचा नहीं पाएगा।’ इस पर ‘सुलताना डाकू’ का नाम अंकित है। मनीहारतारा गांव के विमल वर्मा के घर पर यह पोस्टर मिलने के बाद आसपास के गांवों में भय का माहौल है। ग्रामीण अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती: रुधौली में सीओ ने दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया..सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसे फिलहाल किसी शरारती तत्व की कार्रवाई बताया है और पोस्टर लगाने वाले की पहचान करने के लिए छानबीन तेज कर दी है।

यह जनपद में इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले मल्हीपुर, भिनगा, इकौना और हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्रों में भी चोरी व लूट की धमकी वाले पर्चे चिपकाए जाने की घटनाएं दर्ज हुई हैं। इन पिछली घटनाओं के कारण स्थानीय लोग और भी अधिक चिंतित हैं।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कोबरा ने महिला को डंसा, मौत: दो महीने बाद होना था गौना, तीन साल पहले हुई थी शादी

स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रंजीत राम, सुरेश, जीतू और राजन शामिल हैं, ने पुलिस से अतिरिक्त गश्त, रात में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने का आग्रह किया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयानों और आसपास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: तेतरी-सोहास मार्ग पर फिर हादसा, मुर्गी लदी पिकअप पलटने से खलासी की मौके पे मौत,जबकि चालक गंभीर रूप से घायल
Advertisement