महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता : हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी गिरफ्तार

8
Advertisement

महराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना बृजमनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

ये है मामला


जानकारी के अनुसार बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना बृजमनगंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जल्द कार्रवाई की गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार साहनी पुत्र रामकेवल, निवासी ग्राम घीवपीड टोला चक्करवा, थाना बृजमनगंज।

आरोपी पर मु0अ0सं0 264/2025 (धाराएँ 115(2), 352, 351(3), 109, 117(2) बीएनएस से संबंधित) में वांछित था। यह धाराएँ मुख्य रूप से हत्या के प्रयास (यानी किसी को हत्या के लिए उकसाना) और मारपीट से संबंधित हैं।

कार्यवाही: पुलिस टीम ने सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी किए गए सभी आदेशों का पालन करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया और न्यायालय रवाना कर दिया।गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 आलोक कुमार राय,हे0का0 दिनेश वर्मा,का0 दिलीप चौधरी रहे। बृजमनगंज पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में तीन छात्राएं लापता, दो थानों में मामला दर्ज: एसओजी और सर्विलांस टीम तलाश में जुटी, स्कूल के लिए निकली थीं घर से
Advertisement