*गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस मामले की जांच में जुटी।*
रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के धमऊर गांव के समीप रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक दंपत्ति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेटुअहिया गांव निवासी रामदरश अपनी पत्नी मीना के साथ एक बाइक पर सवार होकर धमऊर गांव में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे धमऊर गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर झुलनीपुर निवासी रवि (18) पुत्र राकेश्वर पाल और राहुल यादव सवार थे।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
*तीन घायल जिला अस्पताल रेफर।*
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर सभी घायल रामदरश, मीना, रवि और राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया।CHC निचलौल के डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, रामदरश, मीना और रवि की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया है। राहुल यादव की हालत स्थिर बताई जा रही है।निचलौल के थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली है। उन्होंने कहा, “घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। इस मामले में पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और घटना के कारणों की जांच की जाएगी।”





























