मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने गरीबों के आशियाने, कल सीएम योगी सौंपेंगे चाभी

10
किसानों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार का बड़ा तोहफा, गन्ने के दामों में भारी बढ़ोतरी 
Advertisement

UP: लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज स्थित डालीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट (EWS Flats) का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को इन फ्लैट्स की चाबियां सौंपेंगे। ये फ्लैट सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत तैयार किए गए हैं, जिनकी कुल संख्या 72 है। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।

माफिया से मुक्त भूमि पर बना आधुनिक आवासीय परिसर

यहां भी पढ़े:  ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ कर…………..उन्हें कठोर और मजबूत नेता बताया 

मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाए गए अभियान में लखनऊ के पॉश क्षेत्र डालीबाग की लगभग 2,322 वर्गमीटर जमीन को माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराया गया था। इसी भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना की शुरुआत की। योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तीन ब्लॉकों में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं।

Also Read: UP: ‘रील बाज’ पुलिसकर्मियों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, अफसरों को दिया सख्त निर्देश

यहां भी पढ़े:  बस्ती: कुएं में गिरकर बच्ची की मौत.. रोड किनारे पुवाल से ढके कुएं में गिरने से हुई घटना

बेहतर लोकेशन और सभी आधुनिक सुविधाएं

एलडीए के अनुसार, यह योजना शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित है,20 मीटर चौड़ी बंधा रोड से जुड़ी हुई, जहां से हजरतगंज, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा, नरही और बालू अड्डा मात्र 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं। हर फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। योजना में स्वच्छ जल व विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग, सड़क और पार्क जैसी बाहरी विकास सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

8000 लोगों ने किया आवेदन, 72 को मिली चाबी

सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक खुला था। इस अवधि में लगभग 8,000 लोगों ने आवेदन किया। मंगलवार को लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई और बुधवार को सीएम योगी चयनित लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे। यह पहल न केवल गरीबों को सस्ते आवास का सपना पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि अवैध कब्जों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का भी प्रतीक है।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता, बलरामपुर पुलिस*

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Advertisement