*जिलाधिकारी श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* ने थाना इकौना क्षेत्रांतर्गत सीताद्वार कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्युटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिले और किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की विशेष आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी मेला क्षेत्र में पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखें।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी मे लगे समस्त पुलिस कर्मी अपने निर्धारित समय, प्वाइंट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करेंगे, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय नियंत्रण कक्ष व एलआईयू को सक्रिय रहने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निरंतर निगरानी रखने, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व यातायात को सुचारु बनाये रखने हेतु आने-जाने वालो वाहनो की पॉर्किंग व रुट डॉयवर्जन जैसी व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी यातायात को आदेशित किया।
मेले को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। *मेले के सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम तथा सम्पूर्ण मेला के प्रभारी क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान रहेंगे।
सम्पूर्ण यातायात व बैरियर/पार्किंग की व्यवस्था के प्रभारी क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक कुमार सिंह रहेंगे।*
*मेला परिसर मे सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध*-
• मेला क्षेत्र को 02 सुपर जोन, 08 जोन व 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
• मेले में एक्सेस कंट्रोल रूम, मेला पुलिस चौकी, पार्किंग स्थल, वॉच टावर, खोया पाया केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
• किसी भी आपदा में त्वरित कार्रवाई हेतु QRT टीम, 02 फायर टेंडर व फ्ल़ड पीएसी की तैनाती की गई है।
• मेले की सुरक्षा में जनपद व वाह्य जनपद के– निरीक्षक 17, उप निरीक्षक 110, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 248, महिला आरक्षी 57 सहित अन्य पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी हैं।
• पुलिस बल की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई है, जो दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे।
• पूरे मेले की सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी व सोशल मीडिया पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
• मेले में रुफ टॉप ड्यूटी व अराजकतत्व, छेड़खानी करने वाले व चैन/पर्स स्नैचिंग करने वालो पर कड़ी निगरानी हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
• अराजक/शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी हेतु गुण्डा दमन दल बनाया गया है।
ब्रीफिंग का संचालन अपर जिलाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम द्वारा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी अपने वक्तव्य में सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का सटीक और संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करने का आग्रह किया।
*ब्रीफिंग के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा/यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।*
इस दौरान उपजिलाधिकारी इकौना श्री पीयूष जायसवाल, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक कुमार सिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

































