मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न*

20
Advertisement

जिला पंचायत श्रावस्ती की सामान्य बैठक आज जिला पंचायत सभागार में मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के पश्चात् पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत की गड्ढ़ायुक्त 08 सड़कों को गड्ढ़ामुक्ति किये जाने हेतु कार्याेत्तर अनुमोदन, पन्द्रहवां व पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2024-25 व वर्ष 2025-26 की अनुपूरक व विकसित भारत जी राम जी/महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत रू०-13436.69 लाख की धनराशि व्यय करने हेतु 3554313 मानव दिवस सृजित किये जाने हेतु श्रम बजट वर्ष 2026-27 पारित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्राविधानित रू0- 51.78 करोड का अनुमानित पुनरीक्षित आय के सापेक्ष रू0-51.78 करोड़ का व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2026-27 हेतु रू0-28.47 करोड़ का अनुमानित मूल आय बजट के सापेक्ष 28.47 करोड़ का व्यय पारित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय पर वर्ष 2025-26 हेतु सम्पत्ति एवं विभव कर की प्रस्तावित सूची का अनुमोदन किया गया। उक्त के अतिरिक्त आई०जी०आर०एस० पोर्टल एवं मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त मा० विधायकों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यों को सदन द्वारा उपलब्ध अनुदान राशि से मा० सदस्यों के प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता पर सम्मिलित करते हुए शेष धनराशि से उक्त प्रस्ताव को सम्मिलित करने की सहमति दी गयी, तथा कार्यालय परिसर एवं विभिन्न विकास खण्डों में जिला पंचायत की जर्जर दुकानों के मरम्मत का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राम निहोर प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त बैठक में मा० सदस्यगण, मा० प्रमुखगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य
Advertisement