बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 49.15 ग्राम स्मैक ( कीमत लगभग 5 लाख रुपये )के साथ 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार बरामद*

8
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तश्करी व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरी0 थाना को0 देहात श्री गिरिजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में-
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान सेखुईया तिराहा के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर बहराइच की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (UP32HF6075) को रोककर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर से 49.15 ग्राम स्मैक पाउडर तथा स्मैक तौलने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर थाना को0 देहात पर *मु0अ0सं0 07/26 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम अमन पुत्र शकील, मो0 अहमद पुत्र मो0 हुसैन, वसीम पुत्र जमील, सबा परवीन पत्नी वसीम* पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को शादी करने के लिए बहला-फुसला कर भगा ले जाने से सम्बन्धित वांछित अभि0 गिरफ्तार, अपृहता बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के नाम निम्नलिखित हैं—*
1. अमन पुत्र शकील निवासी ग्राम छावनी चौराहा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. मो0 अहमद पुत्र मो0 हुसैन निवासी मसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. वसीम उर्फ मिट्टी का तेल पुत्र जमील निवासी मसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
4. सबा परवीन पत्नी वसीम निवासी मसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

यहां भी पढ़े:  पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल, इमरान खान-बुशरा बीबी को 17 साल जेल

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बरामद स्मैक को बहराइच से लाकर बलरामपुर में बिक्री हेतु ले जाने की बात स्वीकार की गई।

*गिरफ्तार कर्ता टीम का विवरण-*
श्री गिरिजेश तिवारी ( प्रभारी निरी0थाना को0 देहात) मय पुलिस टीम

Advertisement