सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा–ककरहा मार्ग पर मदतिया के पास मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक हादसा हुआ। पिपरहवा निवासी 25 वर्षीय उस्मान अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल से उसकी बाइक टकरा गई। गंभीर रूप से घायल उस्मान की इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल अलीगढ़वा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिद्धार्थनगर माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
परिजन उसे सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद भी बिजली का यह पोल बीच रास्ते में ही छोड़ दिया गया है। यह पोल पहले भी कई हादसों का कारण बन चुका है।
लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण कई लोग इस पोल से टकराकर घायल हो चुके हैं। बताया गया कि इस पोल से 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन गुजरती है, लेकिन सुरक्षा के लिए नीचे कोई जाली या घेरा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस खतरनाक पोल को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।