उतरौला पुलिस टीम द्वारा 02 एन.बी.डब्ल्यू. वारंटी किये गए गिरफ्तार*

11
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* तथा *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला श्री अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में-

यहां भी पढ़े:  खाड़ी की राजनीति में भूचाल, UAE और सऊदी की लड़ाई में इजराइल को फायदा?

आज दिनांक- 09.01.2026 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम के उ0नि0 हीरालाल, म0उ0नि0 शालिनी सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, कां0 अतीश कुशवाहा, कां0 निर्मल यादव, म0का0 नीतू एवं कां0 अखिलेश भारती द्वारा थाना स्थानीय पर पंजी0 02 अलग -अलग 1.मामला संख्या:-1602/99/93, धारा-379/411 भा0.द0.वि0 से संबन्धित अभियुक्त जुम्मन पुत्र वीर बहादुर, निवासी पुरैनिया जाट, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर व 2. मामला संख्या: 2081/99/96, धारा-323/504/506 भा.द.वि से संबन्धित अभियुक्ता आलिया पत्नी रमजान, निवासी बरायल, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त वारंटियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 45 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :*
1. जुम्मन पुत्र वीर बहादुर, निवासी पुरैनिया जाट, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर
2. आलिया पत्नी रमजान निवासी बरायल, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :*
1. उ0नि0 हीरालाल
2. म0उ0नि0 शालिनी सिंह
3. हे0का0 ओमप्रकाश यादव
4. कां0 अतीश कुशवाहा
5. कां0 निर्मल यादव
6. म0का0 नीतू
7. कां0 अखिलेश भारती

यहां भी पढ़े:  अमेरिका में छात्र को भारी हथियारों, दर्जनों राउंड गोलियों के साथ किया गिरफ्तार
Advertisement