अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद मजबूती पर चर्चा । ब्लाक पदाधिरियों का हुआ गठन । रुधौली

21
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में मंगलवार को साऊघाट ब्लॉक इकाई की बैठक कडर शिव धाम मंदिर परिसर में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री वाश ईस्ट वशिष्ठ नारायण दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रभारी साऊघाट रमेशचन्द्र कनौजिया रहे । ब्लाक प्रभारी के नेतृत्व में संघटनात्मक चर्चा एवं दायित्व सौपा गया ।बैठक के दौरान साऊघाट ब्लॉक इकाई अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद साऊघाट ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मिश्रीलाल चौधरी को उपाध्यक्ष के रूप में सुग्रीव कुमार और राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्लॉक मंत्री मन्नू कुमार प्रजापति आदेश गुप्ता को दायित्व सौपा गया ।बैठक में अपील किया गया कि दिनांक 26 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक व अभिभावक श्रीमान प्रवीण तोगड़िया जी के आगमन के अवसर पर सभी नवनीत पदाधिकारी अधिक से अधिक हिंदू बंधुओ के साथ हरि मैरिज हॉल रोडवेज चौराहा बस्ती पर समय से उपस्थित होकर अपनी सक्रियता सुमित भागीदारी सुनिश्चित करें ।

यहां भी पढ़े:  जनसुनवाई के दौरान फरियादी कुलदीप कुमार तुरंत मिला समाधान तो दिव्यांग ने कहा थैंक्यू श्रीमान
Advertisement