मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की सराहनीय पहल-संवाद और समझदारी से सुलझा वैवाहिक विवाद, लौटी परिवार में खुशियां

12
Advertisement

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के मार्गदर्शन में *पुलिस परिवार परामर्श केंद्र,श्रावस्ती में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान दो वैवाहिक विवाद को संवाद, समझदारी और आपसी विश्वास के माध्यम से सुलझाया गया। पति-पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेदों को शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए समाप्त कर सुलह समझौते पर सहमति बनाई गई।
बैठक में महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला, महिला आरक्षी अर्चना रावत तथा सोहनलाल मिश्रा संभ्रांत व्यक्ति भिनगा की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातें ध्यान पूर्वक सुनी गई तथा आपसी सहमति से विवाद का समाधान कराया गया। सुलह के उपरांत दंपति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नई शुरुआत की।पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर संपर्क बनाए रखा जाएगा ताकि सलाह को स्थाई रूप से सफल बनाया जा सके और परिवार में स्थाई सौहार्द बना रहे। सुलह समझौता विवरण
1-वादी-तरन्नुम पुत्री आबाद पत्नी इकबाल अहमद निवासी ग्राम मदहरवा दा0 चहलवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद- श्रावस्ती
प्रतिवादी-इकबाल अहमद पुत्र बुधई निवासी ग्राम सेर मरवा थाना- ललिया जनपद-
बलरामपुर
2-वादी शमीमा पत्नी हनीफ पुत्री यार मोहम्मद निवासी मोहल्ला कहारन कस्बा भिनगा थाना- कोतवाली भिनगा- जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी-हनीफ पुत्र जमील निवासी मोहल्ला बन्दरहा कस्बा भिनगा थाना- कोतवाली भिनगा जनपद -श्रावस्ती

यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुंवर अनुपम सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें दुर्गा पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक चर्चा की गयी ।*
Advertisement