*पीली व सफेद धातु के जेवरात, 3500/- रूपये नगद, चोरी करने के उपकरण, 01 पेंचकस, 01 पिलास, 01 सब्बल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व 01 देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा मिस कारतूस 315 बोर बरामद*

*पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही वांछित की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री आशीष कुमार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में आज दिनांक 23.12.2025 को थाना गिलौला पुलिस तथा थाना को0 भिनगा व इकौना की संयुक्त टीम द्वारा *थाना को0 भिनगा – 01*.मु0अ0सं0415/25, धारा 331(4), 305(क), 317(2), 317(4) BNS, *02*. मु0अ0सं0416/25 धारा 331(4) , 305(क) , 317(2), 317(4) BNS *03*.मु0अ0सं0 424/25. धारा 331(4) , 305(क) , 317(2), 317(4) BNS *थाना गिलौला* – *01*.मु0अ0सं0 217/25, 331(4) , 305(क) , 317(2), BNS, *थाना इकौना* *01*.मु0अ0सं0 250/25, धारा 331(4), 305(क), 317(2), 317(4) BNS *02.* मु0अ0सं0 256/25 धारा 109,352, 351(3) बी.एन.एस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण-1.मैसर अली पुत्र हनीफ नि0 कंदौसा थाना बौंडी जनपद बहराइच की लगातार तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक 22.12.2025 को सूचना मिली कि अभियुक्त मैसर अली उपरोक्त अपने अन्य साथियों के साथ बहराइच से इकौना की तरफ कोई वारदात करने की फिराक में मोटर साइकल से जा रहा है। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा थाना गिलौला के अन्तर्गत फायर ब्रिगेड़ स्टेशन के पास अभियुक्त की मोटर साइकिल रोकने के प्रयास किया गया जिस पर तीन लोग सवार थे अपने बचाव में अभियुक्त मैसर अली उपरोक्त द्वारा पुलिस को जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसके बचाव व आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गयी। जिससे अभियुक्त मैसर उपरोक्त के पैर में गोली लगी। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा 02 अभियुक्तगण 2.मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली उर्फ लम्बू पुत्र बली नि0 बाबागंज सुजौली थाना रुपैडिहा बहराइच 3.अनवर अली पुत्र रमजान अली नि0 रमवापुर चौराहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच सभी अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अलग-अलग चोरी के पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात, 3500/- रूपये नगद, चोरी करने के उपकरण 01 पेंचकस, 01 पिलास, 01 सब्बल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व 01 देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा मिस कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 9 एम0एम0 बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गिलौला पर मु0अ0सं0- 307/2025 धारा 109,352,351(3) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*—
*थाना को0 भिनगा,थाना गिलौला, थाना इकौना पर पंजीकृत अभियोगो से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा थाना को0 भिनगा,थाना गिलौला, थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत चोरी/नकबजनी की घटना कारित की गई थी। घटना का त्वरित अनावरण करनें हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग – अलग पुलिस टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा माल व अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक 23.12.2025 की रात्रि में थानाध्यक्ष गिलौला श्री आशीष कुमार मय पुलिस टीम व प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह थाना को0 भिनगा मय टीम व प्रभारी निरीक्षक इकौना श्री परमानंद तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार तथा 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
*अपराध करने का तरीका* –
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम बीते दिनो हर रात को कोई न कोई घर चोरी का शिकार बना रहे थे। हम लोग इतना शातिराना काम करते थे जिससे किसी को अता-पता नहीं चल पाता था, पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग दिन में मोटरसाइकिल पर गांव-गांव घूमते थे। मैं और मेरे अन्य साथी हर गांव की घूम -घूम कर रेकी करते। हम देखते थे कि कौन सा घर गांव के बाहर है, किस तरफ आसानी से निकलने का रास्ता है और कहां रात में सेंधमारी आसान होगी और घर के किस तरफ खिड़की या दरवाजे से अंदर घुस सकते है। हम लोग ईट पत्थर घर में फेक कर घर में उपस्थित लोग की संख्या का पता लगाते थे,जिससे वहां चोरी की घटना आसानी से कारित कर सके।
अभियुक्तगणों ने आगे बताया, “हम रात को मोटरसाइकिल पर निकलते गाँव में घुम -घुम कर रेकी करते थे । गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर मिलते, बाइक छुपाते, और फिर पैदल चलकर चिन्हित घर तक पहुंचते। एक बार घर में घुसने के बाद, हमारा काम बहुत कम समय का होता है । गहने, नकदी, या जो भी कीमती सामान मिलता, बैग में डालकर फरार हो जाते हमारी काम इतनी सफाई के साथ होता था कि गांव वालों को भनक तक नहीं लगती थी, लेकिन इस बार चोरी घटना करने हेतु जाते समय पुलिस द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
1.मैसर अली पुत्र हनीफ नि0 कंदौसा थाना बौंडी जनपद बहराइच
2.मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली उर्फ लम्बू पुत्र बली मो0 नि0 बाबागंज सुजौली थाना रुपैडिहा बहराइच
3.अनवर अली पबुत्र रमजान अली नि0 रमवापुर चौराहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच
*अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास*
(1) अभियुक्त मैसर अली
1. 52/20 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना बौड़ी जनपद बहराइच
2. 058/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, 1959 थाना बौड़ी जनपद बहराइच
3. 260/23 धारा 380, 457 भा दं सं थाना बौड़ी जनपद बहराइच
4. 336/2023 धारा 25, 3, 4 आयुध अधिनियम, 1959 व 8/20 स्वा0 औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधि0 थाना बौड़ी ज0 बहराइच
5. 187/25 धारा 305(a), 317(2), 331(4) भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 थाना दरगाह सरीफ जनपद बहराइच
6. 76/2016 धारा 380 भादवि थाना फखरपुर जनपद बहराइच
7. 415/25 धारा 305(a), 317(2), 317(4), 331(4) भादवि थाना भिनगा श्रावस्ती
8. 416/25 धारा 305(a), 317(2), 317(4), 331(4) भादवि थाना भिनगा श्रावस्ती
9. 250/25 धारा 305(a), 317(2), 317(4), 331(4) भादवि थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
10. 256/25 धारा 109, 351(3), 352 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
11. 106/18 धारा 392, 411 भादवि थाना इकौना श्रावस्ती
12. 108/18 धारा 394, 411 भादवि थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
13. 127/18 धारा 4/258 आयुध अधि0 थाना गिलौला जवपद श्रावस्ती ।
14. 46/2019 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 गिलौला जनपद श्रावस्ती
15. 217/25 धारा 305(a), 317(2), 331(4) भादवि थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
*(2)अभियुक्त मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली उर्फ लम्बू*
1. 338/2020 धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना रूपैडिहा जनपद बहारइच
2. 340/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रूपैडिहा जनपद बहारइच
3. 342/2020 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना रूपैडिहा जनपद बहारइच
4. 344/2020, धारा 39, 48A, 51, 52, 9 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम थाना रूपैडिहा जनपद बहारइच
*(3) अभियुक्त अनवर अली*-
1. 143/2022 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइच
2. 146/2022 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइचॉ
3. 153/2022 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइचॉ
4. 154/2022 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइचॉ
5. 174/2022 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना रानीपुर जनपद बहराइचॉ
6. 09/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना रानीपुर जनपद बहराइच
7. 138/2024 धारा 379 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइच
8. 278/2024 धारा 115(2), 351(3), 352 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइच
9. 289/2024 धारा 303(2) भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइच
10. 315/2024 धारा 317(2), 317(4) भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना रानीपुर जनपद बहराइच
11. 102/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना रानीपुर जनपद बहराइच
*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से बरामदगी*
पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात, नगदी 3500/- रूपये, चोरी करने के उपकरण 01 पेंचकस, 01 पिलास, 01 सब्बल, 01 देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा मिस कारतूस 315 बोर व चोरी करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले वाहन मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो नं0 UP40R5397
*गिरफ्तारी का स्थान* – बहराइच – बलरामपुर हाइवे पर स्थित फायर ब्रिगेड तिराहे के पास थाना गिलौला
*गिरफ्तारी टीम थाना गिलौला*
1.थानाध्यक्ष गिलौला श्री आशीष कुमार
2.उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय
3. उ0नि0 श्री पंकज कुमार गुप्ता
4.का0 देवकृष्ण मिश्रा
5.का0 प्रवीण यादव
*गिरफ्तारी टीम थाना इकौना*
1.श्री परमानन्द तिवारी प्रभारी निरीक्षक इकौना जनपद श्रावस्ती
2. व0उ0नि0 श्री विपिन सिंह
3.का0 शैलेन्द्र कुमार
*गिरफ्तारी टीम थाना को0 भिनगा*
1.प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. आरक्षी संतोष यादव
3. आरक्षी अनिल भार्गव










