मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट अभिलेखीकरण, प्रभावी कार्य प्रणाली एवं जागरूकता कार्य हेतु पुलिसकर्मियों को पारितोषिक प्रदान कर किया गया सम्मानित

13
Advertisement

जनपद श्रावस्ती में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण से संबंधित कार्यों के क्रम में *पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, श्री अमित पाठक* द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में संधारित एंटी रोमियो रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान रजिस्टरों के सुव्यवस्थित संधारण, अद्यतन अभिलेखीकरण, प्रभावी कार्य प्रणाली, महिला जागरूकता गतिविधियों तथा महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों का कार्य सराहनीय पाया गया।

उक्त अवलोकन के उपरांत *पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, श्री अमित पाठक* द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पारितोषिक प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

यहां भी पढ़े:  मोदी-पुतिन की दोस्ती से चिढ़े ट्रंप, भारत पर लगा सकते हैं एक और टैरिफ, दिए संकेत

इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद स्तर पर स्वीकृत पारितोषिक को संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर के सुव्यवस्थित संधारण, सुदृढ़ अभिलेखीकरण एवं महिला जागरूकता कार्यों के दृष्टिगत *महिला आरक्षी सोनी राजपूत (थाना गिलौला)* तथा *महिला आरक्षी माधुरी दीक्षित (थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना)* को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही जन शिकायत रजिस्टर के अद्यतन अभिलेखीकरण एवं प्रभावी कार्य प्रणाली के दृष्टिगत *महिला आरक्षी पूजा सिंह* एवं *महिला आरक्षी आरती सिंह* (थाना इकौना) को भी पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

यहां भी पढ़े:  यौन अपराधी एपस्टीन मामले से जुड़े सभी ईमेल, तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स होंगे सार्वजनिक

श्रावस्ती पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Advertisement