थाना नवीन मॉडर्न पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण

12
Advertisement

*चोरी हुए 02 लैपटाप, 01 प्रोजेक्टर मशीन, 01 क्लैम्प टूल्स, 02 पीटीएफ सुपर क्वालिटी टूल्स कार्टून में कुल 12 प्लास, 02 इस्तेमाली प्लास, 02 पाना, 04 रिन्च, 01 कैंची तथा 01 लैपटाप चार्जर के साथ 03 अभियक्त गिरफ्तार*-

पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही शान्ति/कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखनें के क्रम दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री मुकेश चन्द्र उत्तम* व क्षेत्राधिकारी इकौना *श्री भरत पासवान* के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री लाल साहब सिंह नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0139/2025 धारा 305(a),331(4) BNS से सम्बन्धित प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.राजू पुत्र जोगी निवासी ग्राम वीरपुर खैरहनिया थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती 2. मो0 इरशाद पुत्र मो0 सईद निवासी वीरपुर चौराहा थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती 3.संतोष कुमार द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम वीरपुर खैरहनिया थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवपुर बनकट के दक्षिण तरफ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 चोरी गए लैपटाप लेनोवो कम्पनी , 01 प्रोजेक्टर मशीन , 01 क्लैम्प टूल्स , 02 पीटीएफ सुपर क्वालिटी टूल्स कार्टून में कुल 12 प्लास,02 इस्तेमाली प्लास , 02 पाना 13/12 व 19/18 नम्बर , 04 छोटा बड़ा रिन्च , 01 कैंची तथा 01 लैपटाप चार्जर लेनोवो कम्पनी बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)बीएनएस की वृद्धि की गयी तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  भ्रष्टाचार मामले में पूर्व पीएम इमरान खान और पत्नी बुशरा को 17-17 साल की सजा

*घटना का संक्षिप्त विवरण* –
दिनांक 21.12.2025 को वादी श्री महेश प्रकाश वर्मा पुत्र मैकूलाल वर्मा निवासी सिविल लाइन ललितपुर जनपद ललितपुर वर्तमान पता कार्यदेशक- राजकीय आईटीआई भिनगा/इकौना श्रावस्ती द्वारा दिनांक 18/19.12.2025 कि रात में कुछ अज्ञात चोरो द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण वीरपुर के स्टोर के दरवाजे का ताला तोड़कर स्टोर में रखा हुआ सामान नेवो कम्पनी के 03 लैपटाप , 02 प्रोजेस्टर, 02 डी.सी. मशीन , 02 मीटर इन्स्ट्रूमेंट , 01 डीसी पावर सप्लाई मशीन , कुछ कांम्बीनेशन प्लायर , बेंच वाइस, हैण्ड टूल्स चुराकर अपने साथ लेकर चले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 21.12.2025 को मुकदमा अपराध संख्या 0139/2025 धारा 305(a),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 22.12.2025 को नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती की पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राजू उपरोक्त के पास से 01 लैपटाप लेनोवो, 02 कार्टून से पीटीएफ सुपर क्वालिटी टूल्स 12 प्लास तथा 150 रूपये नगद,वीवो कंपनी का मोबाइल तथा संतोष उपरोक्त के पास से 01 लेनोवा कम्पनी का लैपटाप तथा मैकैनिक टूल्स एवं 01 लैपटाप चार्जर लेनोवो कम्पनी का व 200रु0 नगद तथा इरशाद उपरोक्त के पास से 01 प्रोटेक्टर मशीन व 01 क्लैम्प टूल्स तथा 01 रेडमी मोबाइल फोन तथा 100 रू नगद बरामद हुआ। अभिुयक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

यहां भी पढ़े:  भारत पर बुरी नजर रखने वाले पाक के पूर्व पीएम पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

*घटना कारित करने का तरीका*
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे आपस में मिलीभगत कर योजनाबद्ध तरीके से सरकारी संस्थानों एवं सुनसान स्थानों को चिन्हित करते थे। घटना वाले रात्रि में अभियुक्तगण ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर की रेकी की तथा यह सुनिश्चित किया कि कोई कर्मचारी अथवा चौकीदार मौजूद न हो।
इसके उपरांत अभियुक्तगण द्वारा स्टोर रूम के मुख्य दरवाजे का ताला लोहे के औजारों की सहायता से तोड़ दिया गया तथा स्टोर के अंदर प्रवेश कर वहां रखे कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं मैकेनिकल टूल्स को चुन-चुनकर निकाल लिया गया।
चोरी किए गए सामान को अभियुक्तगण ने अलग-अलग झोलों एवं बोरो में भरकर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। चोरी के पश्चात अभियुक्तगण ने बरामद माल को आपस में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया था, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर अभियुक्तगण की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया।

यहां भी पढ़े:  पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा अपहृत / गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी की वर्तमान स्थिति तथा मिशन शक्ति अभियान की प्रगति एवं सफल क्रियान्यवयन की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

*गिरफ्तारी स्थान*
ग्राम लालबोझी में सड़क की दाहिने पटरी पर बलरामपुर बार्डर के नजदीक

*अभियुक्तगण का नाम व पता*

1.राजू पुत्र जोगी निवासी ग्राम वीरपुर खैरहनिया थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती
2.मो0 इरशाद पुत्र मो0 सईद निवासी वीरपुर चौराहा थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती
3.संतोष कुमार द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम वीरपुर खैरहनिया थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी का विवरण*
02 लैपटाप लेनोवो कम्पनी , 01 प्रोजेक्टर मशीन, 01 क्लैम्प टूल्स , 02 पीटीएफ सुपर क्वालिटी टूल्स कार्टून में कुल 12 प्लास, 02 इस्तेमाली प्लास , 02 पाना 13/12 व 19/18 नम्बर, 04 छोटा बड़ा रिन्च, 01 कैंची तथा 01 लैपटाप चार्जर लेनोवो कम्पनी।

*आपराधिक विवरण*
*अभियुक्त*- राजू
1.मु0अ0सं0 180/2023 धारा 323,504,506 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती

*अभियुक्त* – मो0 इरशाद
1.मु0अ0सं0 3193/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकौना श्रावस्ती

*अभियुक्त* – संतोष कुमार द्विवेदी
1.मु0अ0सं0 170/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री लालसाहब सिंह थाना नवीन मॉडर्न जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री रमेश सिंह
3.मुख्य आरक्षी रंजयलाल साहनी
4.आरक्षी रजनीश यादव
5.आरक्षी राजपाव वर्मा
6.आरक्षी संतोष कुमार
7.आरक्षी सुरेन्द्र कुमार चौधरी

Advertisement