उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और ठंड ने दस्तक दे दी है। बदलते मौसम के साथ अब पुलिस विभाग में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है। इसी के चलते डीजीपी कार्यालय की ओर से प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों को गर्म वर्दी पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आज से बदलेगी वर्दी
डीजीपी के जीएसओ शलभ माथुर ने सभी पुलिस इकाइयों को आदेश जारी किया है कि 27 अक्टूबर से रात के समय और 1 नवंबर से दिन-रात दोनों वक्त शीतकालीन वर्दी धारण की जाए। जारी आदेश के अनुसार, अब पुलिसकर्मी ऊनी शर्ट, पैंट, स्वेटर, ब्लेज़र और कैप में नजर आएंगे। यह व्यवस्था राज्य के सभी जिलों, पुलिस मुख्यालयों, थानों, यातायात इकाइयों और विशेष शाखाओं में लागू रहेगी।
हर साल जारी होता है आदेश
डीजीपी मुख्यालय हर साल मौसम के अनुसार वर्दी बदलने के आदेश जारी करता है। गर्मियों में हल्की और कॉटन की ड्रेस अनिवार्य रहती है, जबकि सर्दियों में ऊनी वर्दी का उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया न केवल मौसम की आवश्यकता के अनुरूप है, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने का प्रतीक भी मानी जाती है।




















