CM योगी की एडिटेड फोटो डालकर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने सोहेल और इकरार को किया गिरफ्तार

3
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर और अभद्र टिप्पणी साझा करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोहेल और इकरार के रूप में हुई है, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी और कड़ी कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि पहला मामला निगोही थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को विकृत रूप में पेश करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई। इस पोस्ट के खिलाफ सुमित मिश्रा नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सोहेल कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा मामला खुटार थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां इकरार नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस ने शनिवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इन दोनों मामलों में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर धार्मिक और राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि हाल ही में बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ मामले को लेकर हुए विवाद के बाद पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया की सख्त निगरानी की जा रही है। इसी सिलसिले में शाहजहांपुर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। फ्लैग मार्च और दंगा नियंत्रण अभ्यास जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।


इधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। खान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने दो दिन पहले अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ पोस्टों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इस पर एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज हाई अलर्ट: दशहरा-मूर्ति विसर्जन और जुम्मे की नमाज़ को लेकर परतावल में DM-SP का शक्ति प्रदर्शन; ड्रोन से निगरानी।*
Advertisement