बस्ती: 15 लाख के नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार..500 के नोट के 30 बंडल मिले, रुपये दोगुने करने का लालच देकर फंसाते थे

3
Advertisement

बस्ती पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को छावनी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 15 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी मछली मंडी विक्रमजोत क्षेत्र से हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोंडा निवासी अनुप कुमार सिंह, बस्ती निवासी ओमकार उर्फ बब्बू, राजकुमार गुप्ता और संतकबीरनगर निवासी शिव कुमार कन्नौजिया के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 500 रुपये के 30 बंडल नकली नोट (कुल 15 लाख रुपये), 10 मोबाइल फोन, एक काला बैग और फर्जी नंबर प्लेट लगी मारुति वैगनआर कार (UP 32 PY 1181) बरामद की है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती -रूधौली मिशन शक्ति फेज 5.0..नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन..मां बेटी सम्मेलन में दी गई जानकारी
आरोपियों के कब्जे से 15 लाख कीमत के नकली नोट बरामद हुए हैं।

गिरोह का एक अन्य सदस्य ‘पटेल’ पुलिस की भनक लगते ही कार समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लोगों को दोगुना या तीन गुना पैसा लौटाने का लालच देते थे। इस तरह वे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे असली रुपये ले लेते थे और बदले में नकली नोट थमा देते थे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में तीन छात्राएं लापता, दो थानों में मामला दर्ज: एसओजी और सर्विलांस टीम तलाश में जुटी, स्कूल के लिए निकली थीं घर से

कई दिनों से असफल रहने के बाद वे नए कस्बों में वारदात करने की फिराक में थे। गिरोह आवाजाही के लिए सफेद वैगनआर पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था, जबकि असली नंबर प्लेट का उपयोग सामान्य परिस्थितियों में किया जाता था। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक एसओजी विकास यादव और प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत ने किया।

यहां भी पढ़े:  विदा होते-होते जमकर बरस रहा मानसून, यूपी में बिजली गिरने से 22 की मौत; आज इन राज्यों में बदलेगा मौसम
Advertisement