जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

17
Advertisement

निर्वाचक नामावली में पात्र व्यक्तियों का नाम अवश्य सम्मिलित करा लें राजनैतिक दल-जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रावस्ती। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कराये जाने के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि तैयारी/प्रशिक्षण/मुद्रण की तिथि 28-10-2025 (मंगलवार) से 03-11-2025 (सोमवार), गणना अवधि 04-11-2025 (मंगलवार) से 04-12-2025 (गुरुवार), मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्था 04-12-2025 (गुरुवार), नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 05-12-2025 (शुक्रवार) से 08-12-2025 (सोमवार) तक, मतदाता सूची का प्रकाशन 09-12-2025 (मंगलवार), दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 09-12-2025 (मंगलवार) से 08-01-2026 (गुरुवार), सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन); गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों व आपत्तियों का निपटारा म्त्व्ै द्वारा एक साथ किया जाएगा 09-12-2025 (मंगलवार) से 31-01-2026 (शनिवार) तक, मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मापदंडों की जाँच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 03-02-2026 (मंगलवार) तक एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07-02-2026 को किया जाना है।उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04.11.2025 से 04.12.2025 तक बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर भ्रमण कर मौजूदा मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किये जायेंगे तथा उन्हें भरने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। मतदाताओं द्वारा उक्त गणना प्रपत्र में आवश्यक सूचना के उपरान्त सम्बन्धित बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान जनपद में विशेष पुनरीक्षण की कार्यवाहियों से सम्बद्ध समस्त अधिकारियों का स्थानान्तरण भारत निर्वाचन के पूर्व अनुमोदन के बिना नहीं किया जायेगा। मौजूदा मतदाताओं को पहले से भरे गणना प्रपत्रों को डाउनलोड करने तथा भरे हुए प्रपत्र और दस्तावेजों को आनलाइन माध्यम से अपलोड करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल http://voters.eci.gov.in पर व्यवस्था की गयी है।उन्होने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा किया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पात्र व्यक्तियों का नाम अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सम्मिलित करा लें, ताकि मतदाता सूची शुद्ध हो सके, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से अवशेष न रहने पाए। उन्होने यह भी कहा कि सभी राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट(बी0एल0ए0) की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। जिससे आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस से यशोदा नन्दन शर्मा, सपा से महेश यादव, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम के तहत राजस्व कार्यों में जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में मिला द्वितीय स्थान-जिलाधिकारी
Advertisement