भारत-नेपाल सीमा पर बड़ा फर्जीवाड़ा: कनाडाई नागरिक नकली डिपार्चर स्टैम्प के साथ गिरफ्तार

6
Advertisement

रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।

सोनौली/महाराजगंज।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर गुरुवार रात एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। इमिग्रेशन विभाग ने एक भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक को फर्जी एयरपोर्ट डिपार्चर स्टैम्प और नकली दस्तावेज़ों के साथ गिरफ्तार किया है।

*गिरफ्तारी और फर्जीवाड़ा का खुलासा।*
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से विमल डांसी (निवासी: मोहाली, पंजाब) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कनाडा का नागरिक है।यह व्यक्ति सोनौली इमिग्रेशन दफ़्तर जहाँ वह नेपाल जाने की अनुमति (स्टैम्पिंग) के लिए पहुँचा था वहां से पकड़ा गया हैं।
उसके पासपोर्ट में लगा दिल्ली एयरपोर्ट इमिग्रेशन का डिपार्चर स्टैम्प पूरी तरह से नकली पाया गया। उसका पासपोर्ट और ई-वीजा तो वैध था लेकिन उस पर लगी मुहर फर्जी थी।अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवक नकली डिपार्चर स्टैम्प लगवाकर नेपाल के रास्ते फिर से कनाडा जाने की तैयारी में था। ऐसा करने का मकसद भारत में हुई संभावित इमिग्रेशन जांच से बचना था।पुलिस की जांच के दौरान दस्तावेज़ों में अनियमितता दिखने पर अधिकारियों ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ शुरू की।कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस और इमिग्रेशन विभाग अब जांच कर रही हैं कि नकली स्टैम्प कहाँ और कैसे लगाया गया,इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं,क्या यह मामला मानव तस्करी या अवैध यात्रा रैकेट से जुड़ा हुआ है।
सीमा क्षेत्र पर इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस और इमिग्रेशन विभाग ने अपनी सतर्कता और जांच को और भी बढ़ा दिया है।

यहां भी पढ़े:  धर्मकर्माधिपति योग में गुरु भाग्य का और शनि कर्म का कारक, दृष्टियों के अनुसार मिलते लाभ और चुनौतियाँ
Advertisement