BSNL के प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे, जानिए कैसे बचाएं अपने पैसे और कौन से प्लान्स हैं अभी भी सस्ते!

6
News Desk
Advertisement

BSNL Prepaid Plan: अगर आप BSNL की सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपका रिचार्ज महंगा होने जा रहा है. BSNL ने सीधे तौर पर प्रीपेड प्लान्स की कीमत नहीं बढ़ाई है. लेकिन कई प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है. जिसके चलते सभी प्रीपेड प्लान 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए है. कंपनी के इस बदलाव का असर लाखों यूजर्स पर देखने को मिलेगा. टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते हाइक को इस बदलाव के पीछे की बड़ी वजह माना जा रहा है.

यहां भी पढ़े:  हिमाचल में भीषण बस हादसा: पहाड़ से मलबा गिरने से 15 यात्रियों की मौत

प्रीपेड प्लान्स की घटी वैलिडिटी

आमतौर पर टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर टैरिफ महंगा करती हैं, लेकिन BSNL ने एक अलग रणनीति अपनाई है. कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन कई लोकप्रिय प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है.

यहां भी पढ़े:  दक्षिण भारत से ही क्यों होते हैं बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी? शंकराचार्य से सीधा रिश्ता, इनका काम सिर्फ घंटा बजाना नहीं

इसका मतलब है कि जिस प्लान में पहले आपको ज्यादा दिनों की वैधता मिलती थी, अब उसी कीमत में आपको कम दिन मिलेंगे. इसके तहत 99, 107, 147, 153, 197, 439 और 879 रुपये के प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है.

20% तक महंगे हुए प्लान

वैलिडिटी में की गई इस कटौती का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. दिनों की संख्या कम होने के कारण BSNL के प्रीपेड प्लान अब पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. यदि कोई प्लान पहले 30 दिनों के लिए आता था और अब वह केवल 24 या 26 दिनों के लिए कर दिया गया है, तो आपको साल भर में ज्यादा बार रिचार्ज करना होगा, जिससे आपका कुल खर्च बढ़ जाएगा.

यहां भी पढ़े:  मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष 21 नवंबर से प्रारंभ, धार्मिक आस्था और पवित्र अनुष्ठानों का शुभ समय शुरू

Advertisement