महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धानी राप्ती पुल का विजयादशमी (दशहरा) के दिन फरेंदा तहसील के उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम और क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
यह निरीक्षण मुख्य रूप से दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और नदी के जलस्तर का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि विसर्जन के दौरान नदी तट और पुल पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।
एसडीएम और सीओ ने स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।