महंगाई से लोगों को मिली बड़ी राहत, एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में हुई कटौती, अब ये हैं नए रेट

4
Advertisement

नई दिल्ली. दिसंबर महीना कई बदलावों के साथ आज से शुरू हो गया है. पहले ही दिन एलपीजी यूजर्स को बड़ी राहत मिली है. आज से देशभर में एलपीजी के दाम कम कर दिए गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर दी है. अब ये सिलेंडर दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये,जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता हो गया है. दूसरी ओर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यहां भी पढ़े:  दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट: पीएम मोदी ने जताया दुख, अमित शाह पहुंचे अस्पताल 

एलपीजी सिलेंडर के नए दामों पर गौर करें, तो 1 दिसंबर से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1590 रुपये के बजाय 1580 रुपये का हो गया है. वहीं कोलकाला में भी 10 रुपये की कमी के साथ 1694 रुपये से अब 1684 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत हो गई है. अन्य महानगरों की बात करें, तो मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर पहले के 1542 रुपये से कम होकर 1531 रुपये में मिलेगा, तो चेन्नई में इसका दाम 1750 रुपये से घटकर 1739 रुपये कर दिया गया है.

यहां भी पढ़े:  15 किलो वजन घटाने के 15 असरदार तरीके: आज़माएं ये एक्सपर्ट टिप्स, 50 दिनों में दिखेगा बड़ा बदलाव

इससे पहले बीते नवंबर महीने की पहली तारीख को भी एलपीजी गैस सिलंडरों की कीमतों में कटौती की गई थी और सभी शहरों में ये सस्ता हुआ था. अब लगातार दूसरे महीने कीमतें घटी हैं. देश के अन्य शहरों की तो बिहार के पटना में 14 किलो का सिलेंडर, 951 रुपये का, जबकि 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1843.50 रुपये का मिल रहा है. लखनऊ में कॉमर्शियल सिलेंडर 1703 रुपये का, वहीं घरेलू सिलेंडर 890.50 रुपये का मिलेगा. भोपाल में कामर्शियल सिलेंडर 1607.50 रुपये का, जबकि घरेलू सिलेंडर 858.50 रुपये का हो गया है.

यहां भी पढ़े:  पंजाब रोडवेज हड़ताल जारी: दूसरे दिन भी बसें ठप, महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर बड़ा असर
Advertisement