टोरंटो. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में कनाडा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जबरन वसूली और हिंसा में शामिल आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा. यह कदम कनाडा में बढ़ते गैंग अपराधों पर सख्त रुख का संकेत माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, फायरिंग की यह वारदात ब्रैम्पटन स्थित कपिल शर्मा के कैफे Kaps Café के बाहर हुई थी. जांच में पता चला है कि फायरिंग में शामिल तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कैफे मालिक से फिरौती की मांग की थी, और धमकी पूरी न होने पर गोलीबारी की गई.
कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से दो भारतीय मूल के हैं. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा सरकार ने इन सभी को जल्द देश से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा, अन्य गैंग से जुड़े अपराधियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.
कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि देश में विदेशी गैंग गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति या समूह को जबरन वसूली, धमकी या हिंसा में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बयान में कहा गया. फिलहाल, कपिल शर्मा या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा सुरक्षित हैं और जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं.

































