फ्लोरिडा. अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के टेम्पा शहर में पुलिस से बचने के लिए भाग रहे एक कार सवार ने चार लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर एक भीड़भाड़ वाले बार में जा घुसी और वहां बैठे लोगों को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं.
यह दर्दनाक घटना फ्लोरिडा के टेम्पा शहर में हुई, जो अपनी नाइट लाइफ और पर्यटन के लिए जाना जाता है. टेम्पा पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 12:40 बजे एक पेट्रोल यूनिट ने एक सेडान कार को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा और उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन कार सवार ने रुकने के बजाय पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और भागने लगा.
रफ्तार बनी काल, बार में घुसी कार
पुलिस ने जब कार का पीछा करना शुरू किया, तो हड़बड़ी में ड्राइवर एक जगह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू कार सीधे सड़क किनारे स्थित एक बार में जा घुसी. उस वक्त बार लोगों से भरा हुआ था. कार की भीषण टक्कर से चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. घटना में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
रेसिंग कर रहा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर की पहचान 22 वर्षीय सिलास सिंपसन के रूप में की है. बताया जा रहा है कि सिंपसन हादसे से पहले एक अन्य जगह पर स्ट्रीट रेसिंग करते हुए भी देखा गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिल्सबोरो काउंटी जेल भेज दिया है. उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर लोगों की जान लेने, पुलिस से बचकर भागने और चकमा देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.



























