बसपा प्रमुख बहन जी के भतीजे वरिष्ठ नेता आकाश आनंद ने एनडीए और महागठबंधन को घेरा

10
Advertisement

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी के सुप्रिमों और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उर्फ बहन जी के भतीजे एवं बसपा के वरिष्ठ नेता आज आकाश आनंद ने लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और अन्य बड़े नेताओं ने गरीबों और वंचितों को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया.

यहां भी पढ़े:  उत्तराखंड में लव जिहाद, हिंदू बनकर लड़की को होटल ले गया युवक; फर्जी पहचान पत्र भी

बसपा आज भी उन्हीं विचारों पर चल रही है और बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.इस बीच  आकाश आनंद ने जनता से अपील की कि महागठबंधन और एनडीए से सावधान रहें, क्योंकि दोनों ने वर्षों तक बिहार पर राज किया है, लेकिन आम जनता की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब समय है, बदलाव लाने और बसपा को मौका देने का. उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार ही गरीबों, दलितों और पिछड़ों की सच्ची आवाज बन सकती है. सभा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर आकाश आनंद उत्साहित नजर आए.

यहां भी पढ़े:  मुंबई बनी एशिया की सबसे खुशहाल नगरी, टोक्यो, शंघाई जैसे बड़े शहरों को पछाड़ा

इस बीच  आकाश आनंद ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल संविधान बदलने और आरक्षण कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि गरीबों और पिछड़ों को हक से वंचित किया जा सके. उन्होंने कहा कि यूपी में मायावती सरकार ने गरीबों की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया और कभी भी धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं होने दिया.

यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव : इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे, आरा में बोले पीएम मोदी
Advertisement