इस देश में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 41 की मौत; 62 हजार से अधिक लोग बेघर

5
Advertisement

नई दिल्ली. वियतनाम में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के हालात पैदा हो गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की वजह से लगभग 52 हजार घर पानी में डूब गए हैं और करीब 62 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

यहां भी पढ़े:  नाखून हमारे शरीर की आंतरिक सेहत का संकेत : आयुर्वेद

समाचार के अनुसार सेंट्रल वियतनाम में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. कई इलाकों में तीन दिनों में 150 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसके बाद पानी भर गया और कुछ जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. कई घरों की छतों पर लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 
सबसे ज्यादा नुकसान उन क्षेत्रों में हुआ है, जो वियतनाम के प्रमुख कॉफी उत्पादक जोन माने जाते हैं और पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने बताया है कि छह प्रांतों में कुल 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग अभी भी लापता हैं.

यहां भी पढ़े:  4 नवंबर 2025 का ज्योतिषीय विश्लेषण: नीचभंग राजयोग और ग्रहों के शुभ संयोग से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

बारिश और भूस्खलन के कारण कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं. लगभग 10 लाख घरों में बिजली सप्लाई ठप है. राहत और बचाव टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुश्किलें बढ़ रही हैं.

Advertisement