वास्‍तु शास्‍त्र : किसी भी परिस्थिति में दूसरों से नहीं लेनी चाहिए ये 6 चीजें, आपके घर को कर सकती हैं बर्बाद

5
Advertisement

वास्तु के अनुसार, एनर्जी का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है, फिर चाहें वह पॉजिटिव हो या नेगेटिव. जो चीज हमारे पास होती है, उसमें हमारी एनर्जी पहुंच ही जाती है. इसलिए कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो दूसरों से मांगने से बचना चाहिए. आइए वास्तु शास्त्र के माध्यम से जानते हैं कि दूसरों से किन चीजों को लेने से बचना चाहिए…
 वास्तु शास्त्र जीवन में पूजा-पाठ और अनुष्ठानों जितना ही महत्वपूर्ण है. अगर जीवन में सब कुछ वास्तु शास्त्र के अनुसार हो तो जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. लेकिन, घर में अगर चीजें वास्तु के हिसाब से नहीं हैं तो कई समस्याएं लगातार बनी रहेंगी. वास्तु के अनुसार, अगर कुछ चीजें दूसरों से उधार ली जाएं या दूसरों द्वारा इस्तेमाल की जाएं तो वे घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं. इससे परिवार के सदस्यों के जीवन में आर्थिक तंगी, तनाव और कलह जैसी समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए कुछ चीजें ऐसी हैं, जो दूसरों से भूलकर भी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह आपकी बदकिस्मती की वजह भी बन सकती हैं. आइए वास्तु के माध्यम से जानते हैं कि दूसरों से किन चीजों को नहीं लेना चाहिए.
 किसी दूसरे के घर से झाड़ू भूलकर भी घर ना लाएं. वास्तु शास्त्र में इसे बहुत बड़ी भूल माना गया है. झाड़ू घर में देवी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए इसे बांटने से घर की खुशहाली पर असर पड़ता है. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और आर्थिक स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
 वास्तु शास्त्र में नमक, दूध, दही, चीनी जैसी सफेद वस्तुएं, खासकर शाम के समय देना वर्जित है. ऐसा करने से घर की शुभ ऊर्जा कमजोर होती है और आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं. माना जाता है कि इन चीजों को देने से ना सिर्फ घर की खुशहाली चली जाती है बल्कि परिवार के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है.
 लोहे को शनि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए भूलकर भी किसी से लोहे की वस्तुएं ना लें और खासकर शनिवार के दिन. लोहे की चीजें किसी से लेने पर शनि के नकारात्मक प्रभाव आपके घर में आ सकता है, इससे पूरे घर में अराजकता हो सकती है. साथ ही इन चीजों के लेने से शनि की महादशा का प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है.
 वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि किसी दूसरे व्यक्ति से कभी भी घड़ी नहीं लेनी चाहिए. घड़ी को व्यक्ति के जीवन के समय से जोड़कर देखा जाता है इसलिए माना जाता है कि जब आप दूसरे की पहनी घड़ी को लेते हैं और पहनते हैं तो उसका दुर्भाग्य आपके साथ शुरू हो सकता है. इसलिए कभी भी भूलकर दूसरों की घड़ी नहीं लेनी चाहिए.
 वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी और के कपड़े उधार मत लो और उन्हें पहनो भी मत. जिस दिन तुम उन्हें पहनोगे, उसी दिन से तुम्हारे बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. सेहत के लिहाज से भी यह अनुचित है क्योंकि इससे आपके शरीर में कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं. किसी और की चप्पल या रूमाल भी उधार नहीं लेना चाहिए.

यहां भी पढ़े:  बीबीसी के चीफ ने दिया इस्तीफा, ट्रंप बोले बेईमान पत्रकारों की पोल खुल गई, कहा- धन्यवाद
Advertisement