अंक ज्योतिष के अनुसार जनवरी का महीना साल का पहला महीना होने के कारण अंक 1 का विशेष प्रभाव लिए हुए होता है। यानी कि इस महीने पर सूर्य का विशेष प्रभाव रहता है। साथ ही साथ साल 2026, जिसका टोटल 1 होता है; उसका प्रभाव भी इस महीने पर रहेगा। यानी कि अंक 1 का दोहरा प्रभाव जनवरी 2026 पर रहने वाला है। साथ ही साथ अंक 1 दो बार आ रहा है और दोनों को मिलाकर देखा जाए तो 2 का अंक भी बन रहा है। अतः सूर्य के प्रबल प्रभाव के साथ-साथ चंद्रमा का प्रभाव भी इस महीने पर रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर सूर्य और चंद्रमा का अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा लेकिन जनवरी 2026 का महीना सामान्य तौर पर शासन से जुड़े हुए मामलों पर विशेष प्रभाव रखेगा।
आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जनवरी 2026 का महीना कैसा रहेगा? यानी कि जनवरी 2026 आपके लिए किस तरह के परिणाम लेकर आ रहा है।
मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 3, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। ऐसे में यह महीना आपको औसत से बेहतर लेवल के रिजल्ट दे सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के दृष्टिकोण से इस महीने को काफी अच्छा माना जाएगा। क्रिएटिव कामों में भी आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मित्रता के मामले में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर इस महीने परिणाम को और भी अच्छा किया जा सकेगा। तो इस तरह से हम कह सकते हैं कि भले ही कुछ मामलों में कठिनाइयां रहें लेकिन कठिनाइयों के बाद उनमें भी सफलता मिलेगी और सामान्य तौर पर परिणाम एवरेज से बेहतर लेवल के रह सकते हैं।
उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करना अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा।
मूलांक 2
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 अथवा 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 4, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। तो ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। अंक 4 का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि इस महीने आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही साथ स्वयं को अनुशासित भी बनाए रखना चाहिए। इन सबके बावजूद भी अनुभवी लोगों से सलाह लेते हुए मर्यादित तरीके से काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इन तौर तरीकों को अपनाने से न केवल अंक 4 की नकारात्मकता को शांत किया जा सकेगा बल्कि अंक 1, 2 और 8 का भी बेहतर सपोर्ट मिलेगा और आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा ।
मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 अथवा 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 5, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। वैसे तो अंक 5 का प्रभाव प्रत्येक मामले में संतुलन बिठाने या देने के लिए जाना जाता है लेकिन अंक 3 के साथ 5 के संबंध को देखते हुए आपको प्रैक्टिकली कोशिश भी करनी है कि हर एक मामले में संतुलन बिठाकर चला जाए क्योंकि अंक 5 का संतुलन से गहरा नाता है या तो वह संतुलन देता है या तो उसे संतुलन चाहिए होता है। अंक 1 की उपस्थिति भले ही प्रत्यक्ष रूप से पूरा सपोर्ट न दे लेकिन कई मामलों में आपके कॉन्फिडेंस को मेंटेन करके सफलता दिलाने में सहायक बनेगी। अंक 2 और 8 प्रत्यक्ष रूप से आपका अच्छा सपोर्ट देंगे। इसलिए आप विभिन्न मामलों में धैर्य के साथ अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन किसी भी मामले में अतिवादी नहीं होना है बल्कि बीच का रास्ता अपनाना है। ऐसा करके परिणामों को और बेहतर किया जा सकेगा अन्यथा परिणाम औसत से कमजोर हो सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 अथवा 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 6, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। ऐसे में यह महीना घर परिवार से जुड़े हुए मामलों में प्रभाव डाल सकता है। क्योंकि अंक 4 और 6 के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं माने गए हैं। इसलिए घर और परिवार से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। वैसे तो अंक 6 का होना घर गृहस्थी को सजाने में या घर गृहस्थी से जुड़ी हुई चीजों को लाने में मदद करने का काम करता है लेकिन अंक 4 के साथ अच्छे रिलेशन न होने के कारण इन्हीं चीजों की उपलब्धियां को लेकर कुछ परेशानियां रह सकती हैं। साथ ही साथ घर पर परिवार का माहौल भी कोशिश करने की स्थिति में सामंजस्य युक्त रह सकता है। विवाह आदि से संबंधित बातों को सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाने पर अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि अंक 4 के साथ 1 और 8 के संबंध भी बहुत अच्छे नहीं हैं लिहाजा शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में, साथ ही साथ जनता से जुड़े हुए होने की स्थिति में आपको चुपचाप सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है न कि अच्छा होने का दिखावा करना है। पिता के साथ भी संबंधों को मेंटेन करने की आवश्यकता रहेगी। इन सबके बावजूद अंक 2 का सपोर्ट होने के कारण शांत चित्त होकर काम करना नकारात्मकता को दूर करने में सहायक बनेगा।
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
मूलांक 5
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 अथवा 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 7, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। अंक 5 के साथ लगभग सभी अंकों के संबंधों को अच्छा या फिर औसत लेवल का माना जाता है। इसलिए इस महीने अंक 7 का प्रभाव होने के कारण आपको औसत लेवल के परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन ये परिणाम औसत से बेहतर भी हो सकते हैं। क्योंकि अंक 1 का सपोर्ट आपको काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। वहीं अंक 2 औसत तो अंक 8 थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है, लेकिन निष्ठा पूर्वक किए गए काम सफलता को प्राप्त होंगे। व्यापार व्यवसाय में कोई नया निवेश करना ठीक नहीं रहेगा। नए सिरे से कोई काम शुरू करने से बचें लेकिन यदि करना बहुत जरूरी हो तो एक्सपर्ट एडवाइस जरूर लें। निवेश के मामले में भी महीने को थोड़ा सा कमजोर माना जाएगा। इस महीने कोई नया प्रयोग करने से बचना है लेकिन यदि किसी भी मामले में प्रयोग करना जरूरी हो तो एक्सपर्ट एडवाइस जरूर लें। अच्छे बुरे की पहचान हो जाने की स्थिति में उसके अनुसार निर्णय लें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 अथवा 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 8, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। अंक 6 के लिए यह सभी अंक औसत लेवल का संबंध रखने वाले माने गए हैं। इसलिए यह महीना भी आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। प्रत्यक्ष रूप से इस महीने किसी तरीके की नकारात्मकता नजर नहीं आ रही है। अत: ऐसे लोग जो अपने मामले के अनुभवी हो चुके हैं उन्हें किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।अतः यह महीना आपको आर्थिक मोर्चे पर अच्छा सहयोग दे सकता है। यदि आप काफी दिनों से प्लान कर रहे हैं कि अपने कामों में कुछ नयापन लाया जाए, तो इस मामले में भी आपको सफलता मिल सकती है। इस महीने आलसी होने से बचना है, बेकार के विवादों से बचना है, कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना है। दीन हीन और गरीबों के साथ अच्छा बर्ताव करना है। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम और भी अच्छे हो सकेंगे।
उपाय: जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना और उनका सहयोग करना लाभकारी सिद्ध होगा।
मूलांक 7
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 अथवा 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 9, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से मामूली लेवल पर कमजोर भी रह सकते हैं। वह भी तब, जब आप अपने पुराने अनुभव को नजरअंदाज करके गुस्से या आवेश में आकर कोई निर्णय लेंगे अथवा जल्दबाजी दिखाएंगे। अंक 9, कामों को पूरा करने में मदद करता है लेकिन आउट ऑफ द वे जाकर कामों को कंप्लीट करने की कोशिश करना समझदारी का काम नहीं होगा। स्वयं को विनम्र बनाए रखना है। तब जाकर परिणाम फेवर में हो सकेंगे। यानी कि यह महीना सामान्य तौर पर एवरेज से कमजोर परिणाम देता हुआ नजर आ रहा है लेकिन इन सावधानियों को अपनाएंगे तो आप परिणामों को एवरेज से बेहतर लेवल तक भी ले जा सकेंगे।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 अथवा 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 1, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। वैसे तो अंक 1 का सपोर्ट मिलना बहुत अच्छा माना जाता है। क्योंकि अंक 1 नई शुरुआत करने के मौके देता है। सामाजिक सम्मान को बढ़ाता है और शरीर की सुस्ती को दूर कर नई स्फूर्ति देता है लेकिन आपके मूलांक 8 के साथ 1 के संबंध अच्छे नहीं माने गए हैं। इस कारण से अंक 1 का प्रभाव कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देने का काम भी कर सकता है लेकिन धैर्य के साथ काम करने वाले लोगों को सामान्य तौर पर कोई बड़ी परेशानी नहीं आती है और अंक 8 के प्रभाव के चलते यदि आपने धैर्य से काम करना सीख लिया है. परिजनों के साथ भी अपने रिलेशंस अच्छे रखने हैं। मां और मां समान स्त्रियों के साथ संबंधों को मेंटेन करना है। हालांकि अंक 8 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि पुराने सहकर्मी अथवा पुराने समय से आपको जानने वाले लोग; आपका सहयोग करेंगे और आप उनकी सहायता और आशीर्वाद से कठिनाइयों को पार करके सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से सूर्य भगवान को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें।
मूलांक 9
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 अथवा 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जनवरी 2026 का महीना क्रमशः 2, 1, 1, 2, 8 और 8 अंकों का प्रभाव देना चाह रहा है। ऐसे में या महीना आपको एवरेज से बेहतर लेवल के परिणाम देना चाह रहा है या यूं कहें कि काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। वैसे तो अंक 1 के स्वामी सूर्य और आपके मूलांक के स्वामी मंगल आपस में मित्र ग्रह माने गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ही अग्नि तत्वों के ग्रह होते हैं। भले इस महीने कोई बहुत बड़ी उपलब्धि न मिले लेकिन कोई परेशानी भी नहीं आएगी और संयोजित ढंग से काम करने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा की अवधि में सावधानी रखने की स्थिति में न केवल यात्रा में सफलता मिलेगी बल्कि यात्रा का आनंद भी लिया जा सकेगा और जिस उद्देश्य से यात्रा की गई है उस उद्देश्य की पूर्ति भी संभव होगी।
उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना हितकारी सिद्ध होगा।
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष

































