श्रावस्ती जिले में 28 सितंबर की शाम हुए सड़क हादसे में घायल एक महिला का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान निधन हो गया। महिला की पहचान इकौना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजा निवासी लक्ष्मी (पत्नी राजेश) के रूप में हुई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी अपने तीन बच्चों और भाई सोनू के साथ बलरामपुर जनपद के जेवनार स्थित अपने मायके जा रही थीं। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे 730 पर उनकी बाइक अचानक एक कुत्ते से टकरा गई। इस टक्कर में बाइक पर पीछे बैठी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल लक्ष्मी को परिजनों की मदद से एंबुलेंस द्वारा इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां भी स्थिति नाजुक बनी रहने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
मंगलवार को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों में शोक छा गया। मंगलवार शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के पति राजेश बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, और उनके तीन छोटे बच्चे हैं।