बहराइच के पयागपुर स्थित रूकनापुर में 11 दिवसीय लक्ष्मी-गणेश पूजा का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का विधि-विधान से बघेल तालाब में विसर्जन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।विसर्जन यात्रा के दौरान पूरे गांव में भक्तिमय माहौल रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए “जय माता लक्ष्मी” और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर जजमान पप्पू सिंह, अक्षयबर सिंह, दीपक कुमार सिंह, विपुल सिंह, रवि, अभय, मनीष और संतोष सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। पूजा समिति के सदस्यों ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
Home उत्तर प्रदेश बहराइच के पयागपुर में लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों का विसर्जन:'गणपति बप्पा मोरया' के जयघोष...









































