श्रावस्ती में लगातार बारिश से किसानों की फसलें नष्ट:रामपुर कटेल ग्राम सभा में भारी नुकसान, मुआवजे की मांग

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के विकासखंड कौन अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर कटेल में लगातार चार दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। पानी में डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय किसान ओमप्रकाश विश्वकर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा और शिव कुमार विश्वकर्मा सहित कई अन्य किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़े परिश्रम से खाद और पानी देकर फसलें तैयार की थीं। फसल कटाई के समय हुई इस बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब उनके पास प्रशासन से मुआवजे की मांग करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।

यहां भी पढ़े:  एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह का बयान – निवेश जारी, मुनाफे की राह पर कंपनी
Advertisement