श्रावस्ती जिले के विकासखंड कौन अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर कटेल में लगातार चार दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। पानी में डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय किसान ओमप्रकाश विश्वकर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा और शिव कुमार विश्वकर्मा सहित कई अन्य किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़े परिश्रम से खाद और पानी देकर फसलें तैयार की थीं। फसल कटाई के समय हुई इस बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अब उनके पास प्रशासन से मुआवजे की मांग करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।









































