बहराइच जिले के महसी विकास खंड की ग्राम पंचायत अगरौरा दुबहा में सामुदायिक शौचालय की स्थिति अत्यंत जर्जर है। रखरखाव के अभाव में यह शौचालय अनुपयोगी हो गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शौचालय भवन में टाइल्स टूटी हुई हैं और चारों ओर गंदगी फैली है। इसकी बदहाली से स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत पर सवाल उठते हैं। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह सामुदायिक शौचालय अगरौरा दुबहा गांव के बाहर एक प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित है। इसकी बदहाली से यह स्पष्ट होता है कि इसका रखरखाव केवल कागजों पर किया जा रहा है, जिससे लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद, महसी के अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। यह स्थिति विकास खंड प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बदहाल सामुदायिक शौचालय को तत्काल ठीक कराने और उन्हें स्वच्छ सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।









































